चतरा: जिला में सिमरिया थाना क्षेत्र के डाढ़ी गांव में मां के साथ दो मासूम बच्चों का शव कुआं से बरामद किया गया है. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस हत्यारे को ढूंढ़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि कुएं से बरामद तीनों शव कुलदीप राम की पत्नी और उसके दो मासूम बच्चों के हैं. मृतका के परिजनों का आरोप है कि कुलदीप राम ने ही अपनी पत्नी एवं दोनों मासूम बेटों की हत्या कर उन्हें कुआं में फेंक दिया है. यह घटना परसों की ही है. मगर घटना के बारे में पुलिस को आज सुबह सूचना मिली. कुआं से शव मिलने के बाद से पुलिस इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है.
मृत लड़की के पिता ने कहा कि उनका दामाद कुलदीप शुरू से ही उनकी बच्ची के साथ लड़ाई झगड़ा किया करता था. इसके लिए उन्होंने पंचायत कर कुलदीप को तीन-चार बार काफी समझाया भी था. उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदारों ने भी कुलदीप को काफी समझाया था. मगर फिर भी उसने उनकी लड़की और अपने दोनों बच्चों को बेरहमी से मारकर कुआं में डाल दिया.
उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तब वह कोई कदम उठाएंगे. इस समय कुआं से बरामद तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. हत्या की इस घटना से मृतका के परिजन काफी आक्रोशित हैं.