रांची/नई दिल्ली। कोयला कर्मचारियों के वेतन को लेकर 10वें वेज बोर्ड पर समझौता हो गया है। नई दिल्ली के होटल सम्राट में मंगलवार को इस समझौते पर यूनियन के नेता और कोल इंडिया के ऑफिसर्स ने साइन कर दिए। वेतन समझौते के तहत दीवाली बोनस के रूप में कर्मियों को एडवांस 40 हजार रुपए मिलेंगे। बाद में इस राशि को उनके एरियर से एडजस्ट कर दिया जाएगा। दस महीने लग गए समझौता होने में…
– इस वेतन समझौते पर सहमति बनने में करीब 10 माह लग गए।
– कई कमेटियां बनीं और कई बार मैनेजमेंट और यूनियन के बीच मीटिंग्स हुई।
– अपने मांगों के समर्थन में भारतीय मजदूर संघ ने रांची में सीसीएल के जीएम ऑफिस के सामने कई बार प्रदर्शन भी किया।
– अब समझौते के बाद कोयला कर्मियों में खुशी है। दीवाली और छठ पर्व से पहले 40 हजार रुपए उनके एकाउंट में आ जाएंगे।
– कोल इंडिया के चेयरमैन गोपाल सिंह ने केक काटकर देश के 3.25 लाख कोयला मजदूरों को बधाई दी।
मजदूरों के बीच जाएंगे, आगे की रणनीति बनाएंगे : रघुनंदन राघवन
– एचएमएस के महाचसचिव रघुनंदन राघवन ने बैठक के बाद कहा कि दसवां वेतन समझौता में मजदूरों के हितों की अनदेखी हुई है। संडे आेटी पर प्रबंधन का रुख स्पष्ट नहीं है।
– आश्रितों को नौकरी और मेडिकल अनफिट मामले में प्रबंधन का रवैया ढुलमुल है, जो प्रबंधन के मजदूर विरोधी रुख को दर्शाता है।
– एचएमएस के महाचसचिव के अनुसार, ऐसी स्थिति में एचएमएस ने समझौता में हस्ताक्षर करना मजदूराें के हित के खिलाफ माना। इसलिए एचएमएस ने हस्ताक्षर नहीं किया।
– इस मामले को लेकर हम मजदूरों के बीच जाएंगे। आगे की रणनीति बनाने के लिए केंद्रीय कमेटी की शीघ्र बैठक होगी। इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version