झारखंड के गुमला जिला के ग्रामीण इलाको में इन दिनों बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम के तहत लगे गांव में लगे कम पावर के ट्रांसफार्मर को बदलकर उसने स्थान पर बड़े ट्रांसफर्मर लगाए जा रहे हैं. जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह हैं.
बिजली विभाग के द्वारा उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाये जाने से जहां ग्रामीणों में उत्साह है लेकिन पहले से बदहाल बिजली विभाग को लेकर इसके सही रूप से कार्य करने को लेकर आशंका बनी हुई है.
इससे पहले जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली विभाग ने एक भेज की लाइन को दो फेज की लाइन में अपग्रेड किया गया था. जिसका क्षेत्रवासियों का सही रूप से लाभ नहीं मिल पाया था.
अब क्षेत्र को दो फेज की लाइन को तीन फेज की लाइन में अपग्रेड कर बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है. पहले के कटु अनुभवों के कारण क्षेत्रवासी उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो इससे सरकारी पैसे की बर्बादी हो रही है, वहीं ग्रामीण महिलाओं का मानना है कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लग जाएगा तभी उन्हें इस काम से खुशी मिल पाएगी.