गांधी जयंती के मौके पर सोमवार को कोडरमा के सिविल कोर्ट परिसर में महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के संदेश का संकल्प लिया गया एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान प्रधान जिला जज एवं सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने सिविल कोर्ट परिसर में झाड़ू लगाकर परिसर को साफ किया. साथ ही कोर्ट परिसर के बाहर के जमा-कचरे को भी साफ करवाया. सफाई अभियान में तमाम न्यायालय कर्मी भी शामिल हुए.
मौके पर क्लीन एवं ग्रीन झारखंड के लिए सिविल कोर्ट परिसर से बिरहोर बस्ती फुलवरिया तक प्रधान जिला जज एवं पदाधकारियों ने पैदल यात्रा कर लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया.
जिला एवं स्तर न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने स्वच्छता के संकल्प लेते हुए लोगों से अपने आस-पास साफ सफाई रखने की अपील की और गांधीजी के सपनों को साकार करने के लिए भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के अभियान में शामिल होकर इसे सफलता के उच्चतम शिखर तक पहुंचाने की बात कही. वहीं उन्होंने समाज के हर तबके को न्याय दिलाने का संकल्प दुहराते हुए कहा कि गरीबी के कारण समाज का कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रहेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ऐसे हर लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है.