साल 2022 तक गरीबों को पक्का मकान देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए झारखंड में तेजी से काम चल रहा है. गांधी जयंती के अवसर पर बोकारो में आयोजित एक कार्यक्रम में झारखंड के भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चयनित लोगों को घर की चाभियां सौंपी.

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प को ध्यान में रखते हुए, घरों के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. पीएम मोदी का सपना है कि कोई भी गरीब कच्चे मकान में न रहे और इस सपने को पूरा करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास तेजी से काम कर रहे हैं.

गांधी जयंती के दिन आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री अमर बाउरी, क्षेत्र के महापौर भोलू पासवान, समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने द्वीप प्रज्जवलित कर की. सभी वक्ताओ ने गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास को विशेष धन्यवाद दिया. इसके अतिरिक्त मौजूद लोगों ने इस अवसर पर महात्मा गांधी को भी याद किया. इसके उपरांत मंत्री, महापौर समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने पूजा अर्चना कर लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी कराया. वहीं बोकारो के विधायक विंरची नारायण, सासंद प्रतिनिधि समेत अन्य कई भाजपा नेता मंच पर उचित सम्मान न मिलने के कारण मंत्री के आने से पहले की निकल गए.

विधायक विंरची नारायण के कार्यक्रम से नाराज होकर चले जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि उनको आने में देरी हो गई, शायद जिसके कारण विधायक समेत अन्य भाजपा नेता कार्यक्रम से जल्दी चले गए.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version