रांची। ट्रैफिक पुलिस, पीसीआर और टाइगर मोबाइल के संयुक्त प्रयास से गुरुवार को तीन स्नेचरों को कोतवाली पुलिस ने एक आल्टो कार में धर दबोचा। तीनों के पास से स्नेचिंग के दो सोने के चेन, दो पिस्टल, 3 कारतूस और नकद रुपए बरामद हुए हैं। गिरफ्तार तीनों स्नेचरों में एक जैप का चालक जवान है। तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इधर, बिग बाजार के पास से भी पुलिस ने दो अन्य चेन स्नैचरों को अरेस्ट किया है।
– तीनों के पास से एक कार बरामद हुआ है जिससे तीनों स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे रहे थे।
– कार से तीनों ने कांटाटोली के पास सबसे पहले एक महिला का चेन छीना और भाग निकले।
– इसकी सूचना वायरलेस पर ट्रैफिक पुलिस ने दी, जिसके बाद आल्टो कार को न्यू मार्केट रातू रोड चौक के पास जवानों ने धरदबोचा।
– कार सवार तीनों लोग भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version