भोपाल। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के बढ़े टर्नओवर को लेकर राजनीति गरमाती नजर आ रही है। संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के बाद अब संघ के ही दूसरे कार्यवाह सुरेश जोशी (भैयाजी) भी जय शाह के बचाव में उतर आए हैं। उनका कहना है कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उनको कोर्ट में जाना चाहिए।
भैयाजी यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन-दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के समापन समारोह पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। यहां उनसे जब पूछा गया कि अमित शाह के बेटे पर लगे आरोपों पर आरएसएस के क्या विचार है तो उन्होने कहा कि किसी पर आरोप लगते ही उसे सही मान लेना गलत है। उन्होने कहा कि जो लोग उन पर आरोप लगा रहे हैं उन्हे न्यायालय जाकर इनको सिद्ध करना चाहिए।
बता दें कि गुरुवार को संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने भी इस विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार के आरोप सामान्य नहीं होते इनकी जांच होनी चाहिए। तत्पश्चात जो भी कार्रवाई हो सके होनी चाहिए। दत्तात्रेय का कहना है कि यदि शुरुआती जांच में आरोप सिद्ध हो जाए तो जांच करनी चाहिए। लेकिन पहले जरूरी है कि आरोप मढ़ने वाले यह सिद्ध तो करें कि आरोप सही है या नहीं। होसबोले संघ की बैठक को लेकर भोपाल में थे जहां उन्होने जय शाह की संपति से जुड़े सवालों पर यह बयान दिया।
आपको बता दें कि मशहूर समाचार पोर्टल ‘द वायर’ ने बीते दिनों भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर से जुड़ी एक विवादित खबर चलाई थी। जिसमें रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के आंकड़ों को पेश करते हुए लिखा गया था कि जय शाह की कंपनी ‘टेंपल इंटरप्राइज’ की संपत्ति में हजारों गुना वृद्धी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार 2015-16 वर्ष में कंपनी ने 16,000 गुना वहीं इससे पहले 80 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।