देवघर के नगर थाना अंतर्गत शिवगंगा के समीप बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने प्रदीप ठाकुर नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में प्रदीप को गोली मारी गई. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक के परिजन ने एक साजिश के तहत स्थानीय लोगों द्वारा उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.
घटना की सूचना पर झारखंड के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार भी सदर अस्पताल पहुंचे. घटना को दुःखद बताते हुए मंत्री ने कहा कि देवघर में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि युवक भाजपा का कार्यकर्ता था और पार्टी से जुड़े कार्यों में उनकी मदद किया करता था.
हत्या की घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस हत्या की इस घटना की पड़ताल कर रही है. देवघर नगर थाना के एएसआई रामानुज ने कहा कि जुआ खेलने के दौरान दो पक्षों में हुई गोलीबारी में युवक की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से हत्या का आरोपी फरार है.