झारखंड के गढ़वा जिले में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला सदर थाना क्षेत्र स्थित डुमरीया गांव का है. शव की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त गांव के 20 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है.
गांव के पास स्थित तालाब से शव मिलने के बाद परिजनों ने अमित की हत्या की आंशका जताई है. परिजनों ने पुलिस से इस मामले की जांच जल्द से जल्द करने की अपील की. हत्या की जांच करने घटना स्थल पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई . लेकिन, इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा.
युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ग्रामीणों ने एनएच 75 पर शव रख कर धरना भी दिया.
इसके बाद सदर एसडीओ ने धरना दे रहे ग्रामीणों को न्याय दिलाने और जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया. पुलिस ने बताया की शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.