जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के निकट अग्रिम चौकियों तथा गांवों में पाकिस्तान ने स्वचालित हथियारों से फायरिंग की और मोर्टार दागे जिससे इस घटना में कम से कम तीन जवान घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाक सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी कर लाम सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाक सेना की ओर से की जा रही गोलीबारी का सेना ने उचित उत्तर दिया और गोलीबारी अब भी जारी है।

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के निकट बिना उकसावे के पुंछ सेक्टर में सुबह पौने नौ बजे से स्वचालित तथा छोटे हथियारों और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और मोर्टार दागे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुंछ सेक्टर में बुधवार नियंत्रण रेखा के निकट हुई पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के तीन जवान घायल हो गए।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पाक सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट गोलीबारी की थी, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

इससे पहले दो अक्टूबर को भी पुंछ सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलीबारी में दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई थी जबकि 12 लोग घायल हो गए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version