बदमाशों ने पटना की रहने वाली एक युवती को बहला-फुसलाकर आरा लाया और उससे गैंग रेप किया। तीन दिनों तक रेप करने के बाद युवती को बक्सर पहुंचाकर सभी बदमाश भाग निकले। शुक्रवार की सुबह युवती को बक्सर के ज्योति चौक से पुलिस ने बरामद किया। युवती खून से लथपथ थी और दर्द से कराह रही थी। बाद में उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
बक्सर महिला थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। इस मामले में युवती द्वारा महिला थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। एफआईआर के अनुसार तीन दिन पहले युवती भटककर पटना रेलवे स्टेशन पहुंच गयी। वहां उसकी मुलाकात आरा के रहने वाले चार युवकों से हुई। उसके बाद युवक उसे बहला-फुसलाकर आरा लेकर पहुंचे और उसके साथ रेप किया। तीन दिनों तक एक घर में बंदकर उसके साथ गंदा काम किया गया। गुरुवार की रात उसे बक्सर स्टेशन पहुंचाकर चारों बदमाश भाग निकले। बाद में युवती किसी तरह ज्योति चौक पहुंची।
शुक्रवार की सुबह दर्द से कराह रही युवती पर लोगों की नजर पड़ी तो महिला थाने को सूचित किया। इस आधार पर महिला थाने की पुलिस ने युवती का इलाज कराया और फर्दबयान दर्ज किया। बक्सर महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी के अनुसार मेडिकल जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। इसके लिए युवती की मेडिकल जांच करायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही है। आरा व पटना पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है।