बेंगलुरू। आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल की सजा काट रही अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला को पांच दिन की पैरोल मिल गई हैं। यह पैरोल उन्हे अपने बीमार पति से मिलने के लिए कर्नाटक के जेल अधिकारियों ने दी है। जेल अधिकारियों ने शशिकला की पैरोल के मामले में बताया कि शशिकला ने पति के साथ रहने के लिए पहले 15 दिन का समय मांगा था लेकिन उन्हें सिर्फ पांच दिन की ही इजाजत दी गई है।

बता दें कि शशिकला के पति एम नटराजन गंभीर बीमारी के चलते चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनको लीवर और किडनी से संबंधित शिकयत पर यहां भर्ती कराया गया है जहां उनका प्रतिरोपण किया जाना है। अपने बीमार पति से मिलने के लिए पैरोल पर रिहा हुई शशिकला शुक्रवार दोपहर को बेंगलुरु से चेन्नई के लिए निकल गई थी।

गौरतलब है कि शशिकला ने इस संबंध में पहले भी एक आवेदन लगाया था लेकिन जरूरी दस्तावजों के अभाव में उनके इस आवेदन को जेल प्रशासन ने खारिज कर दिया था। मामले की जानकारी देते हुए शशिकला के वकील कृष्णप्पन ने पत्रकारों को बताया कि उनके पैरोल का हलफनामा राज्यसभा सदस्य नवीन कृष्णन ने पेश किया था। वकील ने बताया कि हमने 1,000 रुपये का मुचलका भर दिया है। जिसके बाद सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version