“अमेठी के तीन दिवसीय दौरे के बाद हिमाचल की छोटी काशी मंडी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल…”

अमेठी के तीन दिवसीय दौरे के बाद हिमाचल की छोटी काशी मंडी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। ‘विकास से विजय की ओर’ रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आज अगर देश के सामने कोई सबसे बड़ी कठिनाई है, तो वो है बेरोजगारी।

भारत के सामने सबसे बड़ी समस्‍या है बेरोजगार

इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने क‍ि मोदी को झूठ व सच के बीच अंतर मालूम नहीं है। मोदी ने सत्ता में आते ही कहा था कि दो करोड़ युवाओं को हर साल वह रोजगार देंगे। आज भारत के सामने सबसे बड़ी कोई समस्‍या है, तो वह बेरोजगारी है। तीस हजार नए युवा हर 24 घंटे में इस देश में रोजगार ढूंढने न‍िकलते हैं। हमारा आज चीन से मुकाबला है चीन की सरकार हर साल 50 हजार युवाओं को रोजगार देती है, लेकिन भारत की सरकार केवल 450 युवाओं को रोजगार दे रही है।

राहुल गांधी ने कहा क‍ि भाजपा शास‍ित राज्‍यों में क‍िसान रोज आत्‍महत्‍या कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है। केवल भाषण ही द‍िए जा रहे हैं। ह‍िमाचल में कांग्रेस की सरकार ने चार साल में 70 हजार युवाओं को रोजगार द‍िया है।

जबकि गुजरात में महज 10 हजार युवाओं को रोजगार द‍िया गया है। ह‍िमाचल में बेरोजगार भत्‍ता द‍िया जा रहा है, लेकिन गुजरात में एक फूटी कौड़ी नहीं। गुजरात में भाजपा ने 13 हजार स्‍कूल बंद क‍िए हैं।

ह‍िमाचल में चार मेडीकल कॉलेज खोले गए

राहुल ने हिमाचल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य की वीरभद्र सरकार ने 1500 स्‍कूल नए खोले हैं।

ह‍िमाचल में चार मेडीकल कॉलेज खोले गए हैं। गुजरात में एक भी नहीं है। उन्होंने कहा क‍ि सामाज‍िक पेंशन में भी ह‍िमाचल आगे है।

गुजरात में बेरोजगार युवा केवल मोदी की देन

नोटबंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा क‍ि मोदी ने नोटबंदी आरबीआई को पूछे ब‍िना की।

देश कैश से चलता है। जीडीपी में दो फीसद का नुकसान हुआ है। गुजरात में बेरोजगार युवा केवल मोदी की देन है। उन्‍होंने कहा क‍ि देश को वही व्‍यक्‍ित चला सकता है, जो देश को प्‍यार करता है।

वीरभद्र स‍िंह के साथ है कांग्रेस पार्टी

राहुल गांधी ने कहा क‍ि वीरभद्र स‍िंह राजा नहीं फकीर है। उन्‍होंने कहा क‍ि वीरभद्र स‍िंह सातवीं बाद ह‍िमाचल के मुख्‍यमंत्री बनेंगे। कांग्रेस पार्टी वीरभद्र स‍िंह के साथ है। उन्‍होंने कहा क‍ि वीरभद्र स‍िंह को प्रदेश की जनता फ‍िर से मुख्‍यमंत्री बनाएगी।

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष की रैली के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल के सीएम ने कहा, ‘मंत्री, अन्य जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी रैली में मौजूद रहेंगे। रैली की थीम है- विकास से विजय की ओर।’ उन्होंने कहा कि लोग खुद ही भीड़ देखेंगे। हम बढ़ा-चढ़ा कर आंकड़े नहीं देंगे, जैसा कि कई अन्य पार्टियां करती हैं, लेकिन निश्चित तौर पर भीड़ तीन अक्टूबर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन वाली रैली से बड़ी होगी।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज चंडीगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा मंडी दोपहर करीब 12 बजे पहुंचेंगे, जहां वह ‘विकास से विजय की ओर’ रैली को संबोधित करेंगे और करीब एक बजे वह रवाना हो जाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version