जयपुर : अगले साल राजस्थान में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह गंभीर दिख रही है. आप के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों मिली जीत के बाद काफी उत्साहित हैं. इस चुनाव के लिए उन्होंने अपनी योजना भी तैयार कर ली है. राजस्थान में ‘आप ‘ को जीत का पूरा ‘विश्वास ‘ है.

इस बारे में कुमार विश्वास ने बताया कि राजस्थान में पार्टी के प्रचार का प्लान पूरा तैयारकर लिया गया है. कुमार ने कहा कि राजस्थान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप के 21 विधायक दिल्ली सरकार के कई मंत्री प्रचार में शामिल होंगे. यही नहीं आप ​पार्टी राजस्थान में किसान आंदोलन के जरिये मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करेगी.

उल्लेखनीय है कि आगामी दिसंबर माह में जयपुर में बड़ी किसान रैली से पहले आप आठ अक्टूबर को अजमेर में व 24 अक्टूबर को जोधपुर में किसान रैली करेगी. वहीं राजस्थान में चुनावी वादों को लेकर भी पार्टी का रुख स्पष्ट दिखाई दे रहा है.इन हालातों में राजस्थान की वसुंधरा सरकार की अग्नि परीक्षा तय है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version