लोहरदगा (झारखंड)। यहां के भंडरा थाना क्षेत्र स्थित कांजो मोड़ पर मंगलवार को एक व्यवसायी चरकू साहू उर्फ राजकुमार साहू से अपराधियों ने चार लाख रुपए लूट लिए। व्यवसायी अपने बिजनेस के काम से रांची जा रहा था। अपराधियों ने पहले रोका, रॉड से मारा फिर लूटा…
– बीच रास्ते में आए दो बाइक सवार अपराधियों ने पहले व्यवसायी को रोका।
– इसके बाद उसपर रॉड से वार करते हुए पैसों से भरा बैग लूट लिया।
– लूट के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए।
– वारदात के बाद व्यवसायी ने इसकी सूचना भंडरा पुलिस को दी।
– मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।
रांची में चल रहा घायल व्यवसायी का इलाज
– घायल व्यवसायी का इलाज रांची में चल रहा है।
– भंडरा थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने बताया कि हर मंगलवार को व्यवसायी सामान लाने रांची जाया करता था।
– इस मंगलवार को भी पिकअप वैन से व्यवसायी रांची के लिए निकला था, तभी पीछे से आकर बाइक सवार अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस पिकअप ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।