पाकुड़ (झारखंड)। यहां के मालपहाड़ी थाना क्षेत्र स्थित सुंदरपहाड़ी गांव में मंगलवार को पुलिस ने कांग्रेस नेता अली अकबर के पत्थर खदान पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं। एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने दी जानकारी…
– पाकुड़ के एसपी ने बताया कि अवैध बिजली से इंडस्ट्री चलाने की सूचना पर अली एंड ब्रदर्स कंपनी के पत्थर क्रशर में छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं। इससे पहले भी यहां से विस्फोटक बरामद हो चुके हैं।
– बरामद विस्फोटकों में 100 जिलेटिन की छड़ें और 25 डेटोनेटर हैं। पत्थर उत्खनन करने के लिए चिप्स के अंदर इन विस्फोटकों को छिपा कर रखा था।
– बरामद विस्फोटकों में 100 जिलेटिन की छड़ें और 25 डेटोनेटर हैं। पत्थर उत्खनन करने के लिए चिप्स के अंदर इन विस्फोटकों को छिपा कर रखा था।
– बीती देर रात भी पाकुड़ के डीसी दिलीप झा और एसपी ने संयुक्त रूप से इसी पत्थर क्रशर में छापेमारी की थी। क्रशर मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।