झारखंड की राजधानी रांची में ठंड की दस्तक के साथ ही उलन बाजार भी सज गया है. गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए भीड़ अब पोताला बाजार की ओर बढ़ने लगी है.

बता दें कि राजधानी में अभी ठंड की दस्तक के साथ ग्राहकों के लिए तिब्बतियों की ओर से लगाए जाने वाले पोताला तिब्बतियन स्वेटर मार्केट में ग्राहकों की चहलकदमी शुरू हो गई है. इस मार्केट में हर तरह के गर्म कपड़े उपलब्ध हैं. बदलते फैशन को ध्यान में रखते हुए सभी तरह के ऊनी कपड़े राजधानीवासियों को लुभा रहे हैं.

शाम ढलते ही तापमान कम हो जाता है और ठंड का एहसास होने लगता है. ऐसे में लोगों ने अभी से ही गर्म कपड़ो की इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. राजधानी में गर्म कपड़ों के लिए लगने वाला पोतावा बाजार हर साल तिब्बतियों द्वारा पूरे 4 महिनों के लिए लगाया जाता है.

इस बाजार में करीब 55 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं. आपको बता दें कि यहां बिकने वाले गर्म कपड़ों की कीमत फिक्स रहती है. लोगों की मानें तो ये बाजार उन्हें बेहद पसंद है. वे यहां उलन कपड़ों की खरीदारी के लिए हर साल आते हैं. कंबल, स्वेटर, गर्म चादर, जैकेट, लेडीज कार्डिगन, टोपी, मोजा और मफलर सब कुछ यहां मौजूद है. वहीं चीन के शॉर्ट जैकेट, लेदर जैकेट और ब्लेजर भी ग्राहकों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहे हैं. तिब्बत से आए इन व्यापारियों की मानें तो उन्हें रांची और यहां के लोगों से पहुंत प्यार है. घर जैसे माहौल मिलने के कारण 4 महिनें कैसे गुजर जाते हैं उन्हें पता ही नहीं चलता है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version