झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को विपक्षी दलों को अस्तित्व विहीन बताते हुए सलाह दी है कि वो जनता को गुमराह न करें. उन्होंने कहा की नोटबंदी और जीएसटी के फायदों को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए आठ नवंबर को देश भर में कालाधन विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से देश में आर्थिक क्रांति आई है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि सरकार की योजना के सौ पैसे में से 85 पैसा रास्ते में ही रह जाता है. उसे प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने रोका है और बिचौलियों का काम तमाम किया.
प्रधानमंत्री ने बिचौलियों को खत्म करने के लिए डीबीटी योजना शुरू की, जिसके माध्यम से योजनाओं का सीधा लाभ गांव के गरीबों को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि डीबीटी से सरकार को करीब 57 हजार करोड़ रुपये का सीधा लाभ मिला है, जो बिचौलिये डकार जाते थे.
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सारे विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार मिटाने की मुहीम में बाधा डालने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के फैसले को सहर्ष स्वीकारा था इसलिए कांग्रेस को लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.