कानपुर : रोहित शर्मा और विराट कोहली के धमाकेदार शतक और दोनों के बीच रिकार्ड साझेदारी के बाद अंतिम ओवरों में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने रोमांच से भरे तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को छह रन से हराकर लगातार सातवीं श्रृंखला अपने नाम की.
भारत के 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (75), कप्तान केन विलियमसन (64) और टाम लैथम (65) के अर्धशतकों के बावजूद सात विकेट पर 331 रन ही बना सकी. अंतिम ओवरों में भारत की जीत के सूत्रधार जसप्रीत बुमराह रहे.
न्यूजीलैंड को अंतिम दो ओवर जीत के लिए 25 रन चाहिए थे. भुवनेश्वर के ओवर में 10 रन बने. अंतिम ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 15 रन की दरकार थी. कोहली ने आखिरी ओवर के लिए गेंद बुमराह को सौंपा. बल्लेबाजी में सामने थे ग्रैंडहोम. बुमराह ने पहली गेंद डॉट की. दूसरी गेंद पर ग्रैंडहोम ने एक रन लिये. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 4 गेंद पर 14 रन चाहिए थे और भारत को 4 विकेट चाहिए थे.बुमराह की तीसरी गेंद पर सेंटनर ने दो रन जोड़े और जीत के अंतर को 3 गेंद पर 12 रन कर दिया. अब मेहमान टीम को तीन गेंद पर तीन चौके की जरूरत थी. लेकिन अगली ही गेंद पर बुमराह ने सेंटनर को 9 के स्कोर पर धवन के हाथों कैच आउट कराया. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए दो गेंद पर 12 रन बनाने थे. बुमराह ने पांचवीं गेंद डाली जिसपर ग्रैंडहोम ने एक रन जोड़े. अब न्यूजीलैंड को 1 गेंद पर जीतने के लिए 11 रन की जरूरत थी, जो की असंभव था. आखिरी गेंद पर साउथी ने चौका जड़ा, लेकिन मैच भारत के हिस्से में आ गयी थी.