नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कुछ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। इनमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों को यह सीरीज खेलनी चाहिए थे। उन्होंने इन दोनों को आराम दिए जाने को लेकर सिलेक्टरों पर तीखा हमला बोला है। साथ ही उन्होंने सिलेक्टरों पर टेस्ट मैच को हल्के में लेने का आरोप लगाया है।