बक्सर : बिहार के बक्सर के एक अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां के सदर अस्पताल में भर्ती ट्रेन हादसे में घायल हुए युवक का कटा पैर लेकर कुत्ता भाग गया। अस्पताल स्टाफ के सामने हुई इस घटना के बाद कुत्ते की काफी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। उधर, घायल शख्स ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जीआरपी ने रविवार शाम को बक्सर के सदर अस्पताल में आरा के रहने वाले रामनाथ मिश्रा को भर्ती करवाया गया था। बक्सर रेलवे स्टेशन पर श्रमीजीवी एक्सप्रेस पर चढ़ने के दौरान वह फिसलकर घायल हो गए थे। हादसे में उनका एक हाथ और एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था।
गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों को उनका एक पैर काटना पड़ा। डॉक्टर जब इलाज में लगे थे, तभी अस्पताल में घूम रहा एक कुत्ता वहां पहुंचा और कटा पैर ऑपरेशन थिअटर से लेकर भाग गया। घटना के बाद अस्पताल के स्टाफ ने कुत्ते को काफी तलाशा पर वह नहीं मिला।
इस मामले में सिविल सर्जन ने मामले की जानकारी न होने का हवाला देकर बात को टाल दिया। सिविल सर्जन ने बाद में कहा कि अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो मामले की जांच करवाने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।