रांची। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम नहीं लग पा रही है। रांची में जहरीली शराब ने एक बार फिर मौत का कहर बरपाया है। ताजा मामला राजधानी रांची का है, जहां हातमा बस्ती में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गयी। अभी कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। एक ही बस्ती के पांच लोगों की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बीमार को जल्द से जल्द अस्पताल भेजा गया। बस्तीवाले शवों का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। पुलिस ने दाह संस्कार से रोका और कहा, पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार। बस्ती के लोगों ने बताया कि सभी लोगों ने शनिवार को देसी शराब का सेवन किया था। इसके बाद रात से सबकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गयी और रात भर में ही चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक की मौत रविवार को अस्पताल में हुई। एडीजी आरके मल्लिक भी हातमा बस्ती में जांच करने पहुंचे। बता दें कि पिछले साल भी जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद मामले पर खूब राजनीति भी हुई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट : डीसी
जहरीली शराब पीने से हुई पांच लोगों की मौत से प्रशासन में भी हड़कंप है। इधर डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकता है।
बस्ती में लगा मेडिकल कैंप
डीसी ने हातमा बस्ती के सभी घरों में अधिकारियों को हेल्थ चेकअप करने का निर्देश दिया। मेडिकल की टीम लोगों की जांच में दिन भर लगी रही। एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि सभी पहलू पर जांच कर रहे हैं।
मृतकों की सूची
’पिंटू ठाकुर- 30 साल
’अशोक मिर्धा- 60 साल
’विजय मिर्धा-40 साल (सीएम आवास में कार्यरत)
’बिल्लू मिर्धा-50 साल
’पारस ठाकुर-70 साल