बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में छह अपराधियों ने एक स्कूल के हेडमास्टर की 20 छात्रों के सामने धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना के समय हेडमास्टर क्लास में छात्रों को पढ़ा रहे थे, उसी वक्त बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि अग्रहारा दसरहल्ली उपनगर में हवानुर पब्लिक स्कूल के 60 वर्षीय प्रधानाचार्य रंगनाथ 10वीं के छात्रों को पढ़ा रहे थे। तभी छह अपराधियों का यह गिरोह क्लास में घुसा और उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात के बाद में ये अपराधी एक कार में फरार हो गए, जिससे वे स्कूल में आए थे।

भूमि विवाद हो सकती वजह
एक खुफिया सूचना के आधार पर गिरोह के एक सदस्य को बाद में महालक्ष्मी इलाके से पुलिस ने दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस की गोली से उसके पैर में चोट आई। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया और इलाज किया गया। पुलिस को संदेह है कि इस हत्या के पीछे स्कूल की इमारत से जुड़ा भूमि विवाद वजह हो सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version