गुमला। हेमंत सोरेन द्वारा पूरे झारखंड में की जा रही है संघर्ष यात्रा गुमला में पूरी तरह फेल हो गया। इस कार्यक्रम में गुमला में झारखंड मुक्ति मोर्चा कई गुटों में बंटा नजर आया। हैरत की बात तो यह है कि हेमंत सोरेन ने अपने समर्थकों की परवाह नहीं करते हुए कार्यक्रम स्थल नहीं जा कर सीधे परिसदन जा पहुंचे। और कार्यकर्ता परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में इंतेजार करते रहे गये। कुल मिला कर यह कहना गलत नहीं होगा कि झामुमो के जिला कमेटी की सारी तैयारियां धरी के धरी रह गयी और हेमंत सोरेन ने जिला कमेटी के कार्यक्रम को सिरे से नकार दिया। जबकि पालकोट रोड में शारदा कॉम्प्लेक्स के समीप झामुमो के नये सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए इमरान आलम के स्वागत स्टॉल के पास हेमंत रुके। और तेज बारिश के बावजूद इमरान के हाथों माला पहनाएं जाने को स्वीकार किया। साथ ही इमरान के साथ वहां मौजूद इमरान के सैकड़ों समर्थकों का अभिवादन भी किया।

उसके बाद उनका स्वागत मेन रोड में मुस्लिम युवा मंच की ओर से होना था। मगर वो इस स्टाल में भी नहीं पहुंचे और तयशुदा रूट से हट कर सीधे थाना रोड की ओर बढ़ गये। मुस्लिम मंच के खुर्शीद आलम ने भूषण तिर्की पर आरोप लगाया है कि झामुमो में उनके बढ़ते वर्चस्व को देखकर झामुमो के जिलाध्यक्ष भूषण तिर्की काफी भयभीत हैं। और हेमंत सोरेन के काफिले को उनके स्वागत स्टाल की ओर न ले जाकर थाना रोड की ओर मोड़ दिया। इसलिये मुस्लिम युवा मंच ने भूषण तिर्की को बहिष्कार की धमकी भी दी है। हेमंत सोरेन ने जिला कमेटी के कार्यक्रम का पूरी तरह नजरअंदाज किया और कार्यक्रम में काफी संख्या में दीदार करते कार्यकर्ताओं को भी मायूस किया। हेमंत सोरेन के कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचने के कारण जिला कमेटी के कार्यकर्ता भी मायूस और नाराज नजर आये। कुल मिलाकर झारखंड मुक्ति मोर्चा इस कार्यक्रम के बाद जिला कमेटी बिल्कुल बैकफुट पर आ गयी है। वहीं भूषण तिर्की का विरोधी खेमा काफी हौसले के साथ चुनावी तैयारियों में नजर आ रहा है। मुख्य कार्यक्रम स्थल से कार्यकर्ता बार बार हेमंत सोरेन को कार्यक्रम स्थल पर आने का अनुरोध करते रहे। लेकिन हेमंत ने सभी के आग्रह को नजर अंदाज कर दिया। जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों को काफी अनुनय विनय करके परिसदन बुलाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version