गोविंदपुर/धनबाद। बिजली के क्षेत्र में झारखंड के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गोविंदपुर में आयोजित एक समारोह में राज्य को 10 हजार 608 करोड़ की बिजली परियोजनाओं की सौगात दी। इसके तहत उन्होंने 16 नये ग्रिड का उद्घाटन और 16 ग्रिड का शिलान्यास किया। कई नयी ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन भी किया गया। कुल 120 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास सीएम ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार राज्य के लोगों को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली देगी और लोग जिम्मेवारी से बिल का भुगतान करेंगे।
सीएम ने कहा कि 2014 में जब वह मुख्यमंत्री बने, तो बिजली, पानी, सड़क समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। सरकारी स्तर पर भी सुस्ती थी। बुनियादी सुविधाओं में सुधार की जरूरत थी, क्योंकि सरकार की सोच रही कि जब जनता टैक्स देती है, तो उसे सुविधा भी मिलनी चाहिए। तब से लेकर अब तक टीम झारखंड के रूप में हमने काम करना प्रारंभ किया। 30 लाख विद्युतविहीन घरों को बिजली से रोशन किया, क्योंकि बिजली के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। जिस झारखंड को 114 ग्रिड की जरूरत थी, वहां मात्र 31 ग्रिड थे। विद्युत वितरण, संचरण और उत्पादन में कई कार्य करने थे। अब तक 18 ग्रिड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका था, 46 ग्रिड का काम अंतिम चरण में है। 350 नये सब स्टेशन बन रहे हैं। 120 का काम पूरा हो चुका है। 54 का काम जल्द पूर्ण होगा। आज खुशी का दिन है कि 10 हजार 608 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है। अब यहां के लोगों की डीवीसी पर निर्भरता कम होगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को बिजली मिलेगी।

नि:शुल्क बिजली देने का वादा नहींं
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को नि:शुल्क बिजली देने का वादा करने वाले लोग जनता को बरगलाते हैं। यही काम आजादी के बाद से होता आया है। लेकिन वर्तमान सरकार जनता से कोई झूठा वादा नहीं करना चाहती। जो वादा करती है, उसे पूरा करने का भरोसा भी होता है। आप सोचिये। पहले की सरकारों की गलत नीतियों की वजह से कोयला का प्रचुर भंडार होने के बावजूद ऊर्जा विभाग घाटे में है। झारखंड के कोयले में इतनी ताकत है कि वह दुनिया को रोशन कर सकता है।

ऊर्जा का संरक्षण करें, जागरूकता जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गांव और कस्बों में दिन में भी बल्ब जलता दिख रहा है। यह ऊर्जा का क्षय है। इसका बोझ आप पर और सरकार पर आयेगा। मुखियागण इस संबंध में लोगों के बीच जागरूकता का संचार करें और ऊर्जा संरक्षण में महती भूमिका निभायें।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल, धनबाद विधायक राज सिन्हा, धनबाद के मेयर शेखर अग्रवाल, जेवीवीएनएल के एमडी राहुल पुरवार, विद्युत संचरण के प्रबंध निदेशक, उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी कौशल किशोर और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version