रांची। पांकी विधानसभा में बीजेपी की उम्मीदवारी को लेकर आगे उलटफेर देखा जा सकता है। बुधवार को पूर्व सांसद नागमणि के बेटे सौरभ सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया। सौरव कुमार की ज्वाइनिंग चतरा से सांसद सुनील कुमार की मौजूदगी में करायी गयी। सांसद सुनील सिंह ने कहा कि बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीतिक संस्कृति को बदलते हुए परिवारवाद की जड़ों को कुंद कर डाला, जिससे भ्रष्टाचार जैसी गंभीर बीमारी से देश को छुटकारा मिल पाया। मंच संचालन प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने किया। समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू भी मौजूद थे।
इन्होंने ली सदस्यता : सदस्यता लेनेवालों में मुख्य रूप से पूर्व सांसद नागमणि के पुत्र सौरभ कुमार, गजेश कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, अश्विनी तिवारी, पवन ताम्रकार, अनिल महतो, राकेश महतो, सुधा जयसवाल, जय कुशवाहा, केके तिवारी, आकाश कुशवाहा सहित अन्य शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version