रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को झारखंड मंत्रालय में राष्ट्रीय आदिवासी इंडीजीनस धर्म समन्वय समिति का प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें जनगणना प्रपत्र में आदिवासियों के लिए पृथक ट्राइबल कॉलम, जिसे झारखंड में सरना कोड, धरम कोड के नाम से जानते हैं, आवंटित कराने के लिए राज्य सरकार से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में अरविंद उरांव, राजकुमार कुंजाम, सर्जन हांसदा, निरंजना हेरेंज टोप्पो, अजय टोप्पो और संजय महली उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version