दुमका। दुमका के रामगढ़ थाना क्षेत्र में 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। भाल सुमर पंचायत के ठाड़ी गांव की एक बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी है। उसका शव शुक्रवार को सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक गांव के स्कूल में पांचवीं में पढ़नेवाली बच्ची साइकिल लेकर ट्यूशन पढ़ने निकली थी। काफी देर तक नहीं लौटने के बाद परिजन उसकी तलाश में निकले। इसी दौरान उसके पिता ने गांव के बाहर सड़क किनारे बेटी की साइकिल खड़ी देखी। फिर सड़क किनारे झाड़ियों में उन्होंने बेटी का शव देखा। उन्होंने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। पुलिस को भी सूचना दी गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रण लेता हूं, आरोपियों को कड़ी सजा दिलाऊंगा : सीएम
सीएम ने बाद में फेसबुक पोस्ट में कहा, दुमका में हमारी बहन पर हुई ज्यादती के सारे आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी। ऐसा मैं वादा करता हूं, प्रण लेता हूं। साथ ही भाजपा के अपने साथियों को बताना चाहूंगा कि यह हमारा झारखंड है, उत्तर प्रदेश नहीं। यहां हाथरस की तरह रात के अंधियारे में पेट्रोल छिड़क अपनी नाकामी छिपाने की घिनौनी साजिÞश नहीं होगी। पत्रकारों समेत सरकार की नाकामी के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों को प्रताड़ित नहीं किया जायेगा। सीएम ने कहा कि फिलहाल के लिए उक्त क्षेत्र के थानेदार को निलंबित कर डीएसपी-एसपी-डीआइजी को जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ उनके खिलाफ कानूनसम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version