मधुपुर। झामुमो के कद्दावर नेता और चार बार राज्य के मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी को रविवार को अंतिम विदाई दी गयी। उनके पार्थिव शरीर को मधुपुर के पिपरा स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य के कई मंत्री और नेता भी उपस्थित थे। अंसारी का शनिवार को निधन हो गया था।
दिवंगत नेता को अंतिम विदाई देने के लिए भारी भीड़ जमा थी। उनका पार्थिव शरीर दिन में मधुपुर पहुंचा, जहां लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया। तिरंगे में लिपटे ताबूत को बाद में पिपरा कब्रिस्तान लाया गया। वहां सीएम तथा अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
हाजी साहब हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे : हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मधुपुर स्थित पैतृक गांव पिपरा में दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और अंतिम विदाई में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाजी साहब का हमारे बीच से यों चले जाना हम सभी के लिए मर्माहत करने वाला है। हाजी साहब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने व्यक्तित्व, अपनी कार्यशैली और अपने विचार के माध्यम से वे सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।
Previous Articleदुमका में लगातार पसीना बहा रहे हैं बसंत सोरेन
Next Article राज्य में 85 हजार डॉक्टरों-कर्मियों की जरूरत : बन्ना