रांची। झारखंड में 15 अक्तूबर से स्कूल नहीं खुलेंगे। राज्य सरकार ने मंगलवार को यह बात स्पष्ट कर दी। सरकार का कहना है कि इस महामारी में बच्चों को लेकर कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा है कि राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए अभी स्कूल नहीं खोले जा सकते। उन्होंने कहा कि पूर्व में कक्षा नौ से 12 तक के लिए स्कूल खोलने का प्रस्ताव बना था, लेकिन कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यह स्वीकृत नहीं हो पाया। दूसरे राज्यों में किस तरह से स्कूल खुल रहे हैं तथा उसका क्या प्रभाव पड़ रहा है, इसके अध्ययन के बाद ही फिर से स्कूल खोलने का नया प्रस्ताव तैयार किया जायेगा, पर इतना तय है कि जल्दबाजी में कुछ भी नहीं होगा। बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 15 अक्टूबर से क्रमबद्ध तरीके से स्कूल खोलने का निर्देश दिया है।
तैयारी में जुटा विभाग
स्कूल नहीं खोले जाने के एलान के बावजूद शिक्षा विभाग पूरी तैयारी में जुटा है। इस पर हर दिन काम चल रहा है। शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों, बीआरपी-सीआरपी समेत अन्य को कोविड टेस्ट करा लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही साफ-सफाई, सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करते हुए पढ़ाई शुरू करने की कवायद की जा रही है। अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने संबंधी सहमति भी लेने की तैयारी की जा रही है।
झारखंड में 15 अक्टूबर से नहीं खुलेंगे स्कूल
Previous Articleजांच में दोषी साबित हों तब तेजस्वी को फांसी पर चढ़ा देना : राजद
Next Article राजद ने की मक्कारी, सात सीटों पर लड़ेगा झामुमो