नई दिल्ली। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिकसेन तीन दिवसीय भारत यात्रा पर शनिवार 9 अक्टूबर को दिल्ली आयेंगी। फ्रेडरिकसेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अक्षय उर्जा और हरित प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगी। दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष सितंबर में वीडियो लिंक के जरिए शिखरवार्ता में भाग लिया था। इसमें दोनों देशों के बीच हरित रणनीतिक साझेदारी कायम हुई थी। इस यात्रा के दौरान दोनों नेता इस साझेदारी को लागू करने में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों सहित समान हित के विभिन्न मामलों पर चर्चा होगी।
मेहमान नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेंगी
विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और डेनमार्क के बीच मजबूत व्यापारिक और निवेश संबंध हैं। डेनमार्क की 200 कंपनियां भारत में तथा भारत की 60 कंपनियां डेनमार्क में कार्यरत हैं। दोनों देश अक्षय उर्जा, हरित प्रौद्योगिकी, जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन, कृषि, पशुपालन, सूचना-प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं।