रांची। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने अधिवक्ता राजीव कुमार के पुत्र अभेद कुमार ऐसी घटना की जानकारी ली ईडी को अ•ोद ने यह बताया है कि गिरफ्तारी के समय जो हस्ताक्षर दिखाए गए हैं वह उसके नहीं है कोलकाता पुलिस ने खुद फर्जी हस्ताक्षर कर दिया है अब इसकी भी जांच होगी कि कौन पुलिस अधिकारी गिरफ्तारी के समय जब्ती सूची में अधिवक्ता के पुत्र का गलत हस्ताक्षर किया है गुरुवार को कोयला व्यवसाई सोनू अग्रवाल के चालक सीताराम रजक से पूछताछ की गई ईडी ने यह जानने का प्रयास किया कोलकाता में एयरपोर्ट से अधिवक्ता और उनके पुत्र को कहां ले जाया गया था और उसे क्या कह कर भेजा गया था मालूम हो कि इस मामले में पहले ही सोनू अग्रवाल से पूछताछ हो चुकी है साथी टिकट उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति से भीआईडी पहले पूछताछ कर चुकी है चालक से पूछताछ बाकी था जो पूरा कर लिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version