गोला (आजाद सिपाही )। शारदीय नवरात्र की महाष्टमी में सोमवार को दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया था। अलसुबह से ही श्रद्धालु व भक्तगण माता की पूजा-अर्चना और दर्शन के पहुंचने लगे। यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। भीड़ में सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल थीं। वहीं दूसरी ओर पूजा समिति द्वारा भी अष्टमी से लेकर दशमी तक उमड़नेवाली भीड़ को देखते हुए बेहतर व्यवस्था की है। अधिकांश मंदिर में महिला व पुरुष के लिए अलग से लाइन लगी हुई थी। इससे श्रद्धालुओं को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ीं। प्रखण्ड के हेमतपुर, सोसो कलां, चक्रवाली, चोकाद, बरियातू, गोला, बरलंगा आदि दुर्गा मंदिरों में महाष्टमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। वहीं हो रहे सप्तशती पाठ से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। थाना पुलिस द्वारा सभी पूजा पंडाल में दंडाधिकारी से साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही महिला पुलिस की तैनाती भी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version