केरेडारी(आजाद सिपाही) । एनटीपीसी केरेडारी एवं चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना की स्वयं सेवी संस्था संस्कृति महिला समिति के द्वारा नैगम समाजिक दायित्व के तहत हजारीबाग में स्थित वृद्धाश्रम के परिसर में निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 50 बुजुर्गों का ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,पल्स व आॅक्सिजन, ई.सी.जी के लेवल की जांच की गई। यह चिकित्सा शिविर चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना के महाप्रबंधक बी.एम सिंह एवं केरेडारी परियोजना के महाप्रबंधक फैज तैय्यब के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। इस मौके पर बी.एम. सिंह ने बताया कि स्वस्थ स्वास्थ्य कि शुरूआत स्वच्छता के साथ होती है,स्वच्छता मानव समुदाय का एक आवश्यक गुण होता है। यह विभिन्न प्रकार की बिमारियों से बचाव के सरलतम उपायों में से एक है। डॉ प्रधान ने बताया ज्यादातर बुजुर्ग घुटने के दर्द,कमर दर्द,साईटिका व गर्दन में दर्द जैसी बीमारियों से पीड़ित पाए गए है। उन्होनें महिलाओ व आश्रम स्टाफ को वैयक्तिक स्वच्छता,हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त डॉक्टरों टीम ने मास्क के प्रयोग तथा आश्रम में दैनिक जीवन के दौरान मच्छरों से संबंधित बरती जाने वालीं सावधानियों आदि के बारे में भी वृद्ध माताओं को बताया। वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित संस्कृति महिला समिति की अध्यक्षा ताजीन फैज एवं रश्मि रेखा देबता ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में सभी उपस्थित बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई है। इसके साथ ही राशन और ठंड के मौसम के लिए कंबलों की भी व्यवस्था की गई। श्रीमती फैज ने डॉक्टर के. प्रधान, डॉक्टर सेरन और उनकी टेक्नीशियन टीम का सहयोग के लिए आभार जताया। मौके पर परियोजना के अपर-महाप्रबंधक एस.पी. गुप्ता,मानव संसाधन विभाग से एस.के.मूर्ति एवं मेडिकल विभाग से डॉ सुकुमार रेड्डी एवं सभी मेडिकल विभाग के सह-कमीर्यों एवं संस्कृति महिला समिति कि सभी सदस्यों नें उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया।