रांची। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और बल्लेबाज डेविड मिलर इन दिनों अपनी टीम के साथ भारत दौरे पर हैं। इस बीच मिलर के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो डेविड मिलर ने अपने किसी करीबी को खो दिया है। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मिलर की बेटी का निधन हुआ है। हालांकि यह कंफर्म नहीं हो पाया है। वहीं कई खबरों में कहा जा रहा है कि डेविड मिलर ने अपनी प्यारी और छोटी-सी फैन को खो दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि जिस बच्ची की मौत हुई है, वह मिलर की भतीजी है
डेविड मिलर रांची से ही अपनी करीबी को खोने पर जताया दुख
वनडे सीरीज खेलने रांची आये डेविड मिलर ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक बच्ची के साथ वीडियो पोस्ट कर दुख जाहिर किया। डेविड मिलर ने रांची से ही इंस्टाग्राम पर उस बच्ची के साथ इमोशनल वीडियो शेयर किया है। डेविड ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा कि मेरी प्यारी रॉकस्टार, लव यू आलवेज। वीडियो में देखा जा सकता है कि डेविड मिलर उस छोटी बच्ची के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। बच्ची मिलर के साथ क्रिकेट मैदान, साउथ अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम और अस्पताल में दिखायी दे रही है। वीडियो से पता चलता है कि बच्ची कैंसर से जूझ रही थी और इलाज करा रही थी। इसके आधार पर माना जा रहा है कि वह मिलर की बेटी है।