हजारीबाग (आजाद सिपाही)। स्थानीय कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आइएएस एकेडमी में रविवार को ओपन नि: शुल्क मेगा जेपीएससी पीटी टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इस मेगा जेपीएससी पीटी टेस्ट के कॉपी की जांच ओएमआर मशीन के माध्यम से की गई, जिसमें पवन कुमार सिंह को पहला स्थान प्राप्त हुआ। वहीं सुनील कुमार को द्वितीय जबकि भारती प्रिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मौके पर मौजूद संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने सभी तीन टॉपरों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा करते हुए कहा कि पहले स्थान पर पवन कुमार सिंह को 50 प्रतिशत, सुनील कुमार को 40 फीसदी जबकि भारती प्रिया को 30 फीसदी छात्रवृत्ति की सुविधा संस्थान में प्रदान की जाएगी। साथ ही मौके पर संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा, हजारीबाग सेंटर हेड मोहन कुमार, ब्रांच मैनेजर अवधेश कुमार व जेपीएससी झारखंड प्रभारी विपिन कुमार के हाथों सभी तीन टॉपरों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही टेस्ट परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए चाणक्य आइएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने कहा कि हर सप्ताह ओएमआर शीट पर होने वाले जेपीएससी टेस्ट को संस्थान एक मिशन की तरह लेकर काम कर रही है, जो आने वाले समय में अभ्यर्थियों के हित में काफी कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर इस टेस्ट से अभ्यर्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, वहीं अभ्यर्थियों की ओर से की जाने वाली छोटी छोटी गलतियों से भी अभ्यर्थी अवगत होंगे। उन्होंने बताया कि चाणक्य आइएएस एकेडमी केवल टेस्ट ही नहीं ले रही है, बल्कि टेस्ट परीक्षा से जुड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन भी किया जा रहा है, जो उनके सुनहरे भविष्य की राह आसान करेगा। संस्थान की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि यह ओपन जेपीएससी टेस्ट प्रत्येक सप्ताह संस्थान की ओर कराया जा रहा है, जिसमें कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकरण कराकर इस टेस्ट में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ओएमआर शीट पर जो साप्ताहिक जेपीएससी टेस्ट सिरीज की शुरूआत चाणक्य आइएएस एकेडमी की ओर से की गई है, इसके पीछे का एकमात्र लक्ष्य है कि झारखंड के विद्यार्थियों को सिविल सेवा के क्षेत्र में अव्वल पायदान पर लाना और इस लक्ष्य की ओर तेजी से संस्थान अग्रसर है। उन्होंने कहा कि यह तैयारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में विषय विशेषज्ञों द्वारा कराई जाती है। मेगा जेपीएससी पीटी टेस्ट को सफल बनाने में संस्थान के हजारीबाग सेंटर हेड मोहन कुमार, ब्रांच मैनेजर अवधेश कुमार, जेपीएससी टेस्ट प्रभारी सुभाष कुमार, लेखक और जेपीएससी टेस्ट के झारखंड प्रभारी विपिन कुमार समेत संस्थान के सभी लोगों का अहम योगदान रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version