हजारीबाग (आजाद सिपाही)। इचाक प्रखंड का बहुप्रतीक्षित सड़क परासी से खैरा भाया डाढा सड़क निर्माण का भूमि पूजन शुक्रवार को हुआ। भूमिपूजन सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री शिक्षा अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित कुमार यादव, जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता और जिप सदस्य रेनू देवी के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। इस पथ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा किया जायेगा। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा की क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल है। सड़क निर्माण होने से दर्जनों गांव के लोग लाभान्वित होंगे। विधायक अमित कुमार यादव ने कहा की इस सड़क को लेकर ग्रामीण कई बार आंदोलन किए हैं आज उसी का नतीजा है की सड़क का कायाकल्प हो रहा है। जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता ने कहा की वर्षो की तपस्या रूपी आंदोलन के बाद इस पथ का निर्माण होने जा रहा है। सड़क निर्माण संघर्ष समिति और क्षेत्र की जनता इसके लिए बधाई के पात्र हैं। जिप सदस्य रेनू देवी ने कहा की प्रखंड के सभी सड़को का निर्माण होना चाहिए जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो। बता दे की इस सड़क की लंबाई साढ़े 19 किलोमीटर है। इस सड़क को लेकर कई माह तक एक दर्जन गांव के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आंदोलन किये थे। इस सड़क को पीडब्ल्यूडी में जोड़ निर्माण की मांग की जा रही थी। इसको लेकर ग्रामीणों ने सरकार और विभाग के ध्यानाकर्षण के लिए धरना प्रदर्शन के साथ मानव श्रृंखला भी बनाए थे। इससे पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी का इचाक मोड़ स्थित जीप चेयरमैन के निजी कार्यालय में स्वागत किया गया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, हरीश श्रीवास्तव, भुनेश्वर पटेल, सांसद प्रतिनिधि सुनील मेहता, भागवत मेहता, आरके मेहता समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष अर्जुन मेहता, विधायक प्रतिनिधि सचिदानंद अग्रवाल, मुखिया रंजीत मेहता, नंदकिशोर मेहता, हरिहर मेहता, उप प्रमुख सतेंद्र कुमार, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, ओमप्रकाश मेहता, दयानंद कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयनन्दन मेहता, सुभाष सोनी, अनिल मेहता, सुनील तलवार, सुधीर मेहता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version