केरेडारी(आजाद सिपाही) । जनकल्याण रूरल डेवलॅपमेंट समूह के अध्यक्ष व पचड़ा पंचायत के मुखिया महेश प्रसाद साव के द्वारा मैट्रिक व इंटर के मेघावी छात्र छात्राओं व महिला समूहों को सम्मानित किया गयो पचड़ा पंचायत के नयाखाप गाँव के मैट्रिक एवं इंटर में 70 प्रतिशत से अधिक छात्र छात्रा उत्तीर्ण हुए थे। उन सभी छात्र छात्राओं को बैग देकर सम्मानित गया सम्मानित। इस सम्मान समारोह का आयोजन नयाखाप शिव मंदिर के प्रांगण में किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया महेश प्रसाद साव व संचालन उप मुखिया कौलेश्वर महतो ने किया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में कृष्णा कुमार का मैट्रिक में 79 प्रतिशत, संतोष कुमार जा 70 प्रतिशत, यशवंत कुमार 72 प्रतिशत,पवन कुमार 70,सोनी कुमारी 72 प्रतिशत, वहीँ इंटर के विद्यार्थियों में आरती कुमारी 77 प्रतिशत, क्रांति भारती 70 प्रतिशत, मोनिका कुमारी 70%,मोहन कुमार %, जितेंद्र कुमार 75%, कंचन कुमारी65%, आशीष कुमार 74 %,व कंचन कुमारी, केदार कुमार,उर्मिला कुमारी एवं बबीता कुमारी को सम्मानित किया गया। महिला समूह के बीच जन कल्याण रूरल डेवलपमेंट के द्वारा दरी का वितरण किया गया जिन महिला समूह को दरी वितरण किया गया उनमें माही अजाविका सखी मंडल, मां आजीविका सखी मंडल, माताजी सखी मंडल,झांसी आजीविका सखी मंडल,राधा सखी मंडल एवं नयाखाप गांव के विभिन्न महिला समूह का नाम शामिल है । इस अवसर पर मुखिया महेश प्रसाद साव ने नयाखाप में विभिन्न योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई प्रभारी का नियुक्त किये हैं। इस सम्मान समारोह में मुखिया महेश प्रसाद साव, उप मुखिया कोलेश्वर महतो सोसायटी के पदाधिकारी बाल गोविंद सोनी, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार साहू, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि खियालि कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य तेजो साव, प्रमिला कुमारी, महिला समूह से सुनीता देवी, सुशीला देवी, राधा देवी, सीता देवी, रीमा देवी, पार्वती देवी, मुरारी प्रसाद, टेक नारायण महतो, संतु महतो, शिव शंकर महतो, तपेश्वर महतो, रविंद्र महतो, मनीजर महतो, समाजसेवी रंजीत रजक, जितन महतो सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Previous Articleपरासी टू खैरा सड़क निर्माण का हुआ भूमिपूजन
Next Article बच्चों का गुणवत्ता पूर्ण विकास करें : डीसी