आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा एवं गुरु नानक भवन कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुनानक भवन परिसर में आयोजित इस शिविर में कुल 20 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। यह शिविर नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया।
शिविर की सफलता में ब्लड बैंक के डॉ एसके सिंह, शिखा, जुली टिस्को, बहानी तेरी, लक्ष्मी गुरुंग, रविंद्र कुमार, प्रियंका चोपड़ा, विकास कुमार के अलावा गुरु नानक सेवक जत्था के सूरज झंडई, पीयूष मिढ़ा, जीत सिंह, रौनक ग्रोवर, कनिष गाबा,तनय काठपाल, गट्टू सिंह, बबलू गांधी, विनीत खत्री, रॉनित मुंजाल, जयंत मुंजाल, वरुण गेरा, गीतांशु तेहरी, चंचल ग्रोवर, सुधीर कुमार एवं इनिष कठपाल, अमन डाबरा समेत अन्य की भूमिका रही.एचडीएफसी के गुलाम मुजतफा का विशेष सहयोग रहा।
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और अभी तक दो सौ से अधिक शिविर लगाए जा चुके हैं। अगला शिविर 6 नवंबर को श्री गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व के उपलक्ष में कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में आयोजित किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version