रांची । झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की साठ वां वार्षिक आमसभा मंगलवार को कोकर औद्योगिक क्षेत्र अवस्थित उद्योग भवन में अपराहन से होगी। आम सभा के बाद 2022-23 के नये पदाधिकारियों के लिये चुनाव होगा। चुनाव कराने के लिये पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार सिंह चेयरमैन, अरुण कुमार खेमका को को-चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वार्षिक आम सभा के बाद वर्ष 2022-23 के लिये नयी कार्यकारिणी और पदाधिकारियों का चुनाव होगा। इसमें पिछले वर्ष की कार्यकारिणी समिति के द्वारा किये गये कार्यों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा होगी। आने वाले वर्ष में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिये नये अध्यक्ष द्वारा पूरे साल की योजना की विवरणी दी जायेगी। आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संजय सेठ रहेगें। वार्षिक आम सभा में एसोसिएशन के सभी सदस्य गण पूर्व अध्यक्ष गण एवं वरिष्ठ अतिथि ग्राम सभा में हिस्सा लेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version