सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड स्थित दलभंगा के जंबरो गांव में गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ ने घेराबंदी कर क्षेत्र में सक्रिय अनल दस्ता के माओवादी समोय मुंडा उर्फ डिम्पू को गिरफ्तार कर लिया है। समोय की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल और नक्सली बैनर बरामद किया गया है। क्षेत्र में हथियार के साथ समोय भ्रमण कर रहा था, ताकि किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सके। इसकी गुप्त सूचना पर सीआरपीएफ ने घेराबंदी की। सीआरपीएफ की टीम को देख कर समोय भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सीआरपीएफ की घेराबंदी से वह निकल नहीं सका और दबोच लिया गया। समोय से पूछताछ की जा रही है। यहां बता दें कि चाइबासा और कुचाई के ट्राई जंक्शन जोम्बरो-झाझरा के क्षेत्र में पुलिस, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच पूर्व में मुठभेड़ हो चुकी है, जिसमें दो नक्सली ढेर हो गये थे, जिसमें एक महिला नक्सली भी थी। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किया था। एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल के दस्ते के खिलाफ जिला पुलिस एवं सुरक्षा बल द्वारा अभियान चलाया जा रहा था। उक्त क्षेत्र में माओवादियों द्व्रारा ट्रेनिंग कैम्प चलाया जा रहा था, जहां माओवादियों का प्रशिक्षित किया जा रहा था। जब सुरक्षा बल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो माओवादी उक्त क्षेत्र को छोड़ कर दूर निकल चुके थे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और ट्रेनिंग कैम्प से खाना बनाने का सामान और अन्य सामान जब्त किये थे। इसके बाद से सुरक्षा बल लगातार उक्त क्षेत्र में अभियान चला रहा है। उक्त अभियान के कारण ही माओवादी समोय की गिरफ्तारी संभव हो सकी। कुचाई थाना प्रभारी ने बताया कि पिस्तौल व नक्सली बैनर के साथ भाकपा माओवादी का समोय मुंडा उर्फ डिम्पू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस समोय से पूछताछ कर रही है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version