रांची। जेएससीएस स्टेडियम, रांची में 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे मैच खेला जाना है। इसे लेकर गुरुवार से टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी। टिकट की खरीद के लिए हालांकि गुरुवार को खास भीड़ नहीं दिखी। वैसे सुबह 5 बजे से ही कई दर्शक टिकटों के लिए स्टेडियम के काउंटर के आस पास जुटने लगे थे। टिकट बिक्री के लिए बनाये गये काउंटरों के आगे करीब 30 मीटर तक बैरिकेडिंग की गयी है। इसी बैरिकेडिंग में कतार लग कर खेल प्रेमियों ने टिकट लिया। टिकटों की बिक्री के लिए काउंटर नंबर 5, 6, 7 और 8 में लोग लाइन में खड़े दिखे। महिलाओं के लिए काउंटर नंबर 9 और 10 बनाया गया है। टिकट बिक्री शुरू होते ही सबसे अधिक डिमांड विंग ए, विंग सी (लोअर टियर, 1400 रुपये), विंग ए और विंग सी (अपर टियर, 1100 रुपये) के अलावे विंग बी (अपर टियर, 1500 रुपये), विंग डी (लोअर टियर, 1800 रुपये) और विंग डी (स्पाइस बॉक्स, 1700 रुपये) के लिए टिकटों की अधिक डिमांड दिखी। दोपहर 1 बजे लंच टाइम होने तक सस्ते टिकटों का शॉर्टेज हो गया। इसे लेकर टिकट लेने आये लोगों में नाराजगी भी दिखी। कइयों ने शिकायत करते कहा कि उन्हें जानबूझ कर महंगे टिकट लेने को कहा जा रहा है। सस्ते टिकट के लिए कहा जा रहा है कि यह खत्म हो चुका है। पहले ही दिन सस्ते टिकटों का समाप्त हो जाना संदिग्ध है।

इसके लिए यह लग रहा रेट
अमिताभ चौधरी पेवेलियन के लिए प्रीमियम टेरेस के टिकट का रेट 2000 रुपये, प्रेसिडेंट इनक्लोजर के लिए 10 हजार रुपये, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स के लिए 5500 रुपये, कॉरपोरेट बॉक्स के लिए 4500 रुपये और कॉरपोरेट लाउंज के लिए 8000 रुपये रेट तय किया गया है। इसके अलावा एमएस धौनी पेवेलियन के लग्जरी पार्लर के लिए टिकट का रेट 6000 रुपया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version