- आजादी के 75 वर्ष को ध्यान में रखते हुए 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, अगले साल 10 लाख नौकरियों का टारगेट : मोदी
नयी दिल्ली (आजाद सिपाही)। प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने दीपावली से पहले धनतेरस के दिन युवाओं और मध्य प्रदेश के आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटें। अगले वर्ष 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया। स्टार्टअप और आत्मनिर्भर भारत की चर्चा की। वहीं मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के तहत 4.51 लाख लोगों का गृह प्रवेश कराया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 3.52 करोड़ लोगों को घर उपलब्ध कराया गया है।
विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे : मोदी
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस पर शनिवार को मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव की लांचिंग की। इसके तहत 50 केंद्रीय मंत्रियों ने अलग-अलग लोकेशन पर 75 हजार 226 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस ड्राइव के जरिए अगले डेढ़ साल, यानी दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का टारगेट है। सभी भर्तियां यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड और दूसरी केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से की जायेंगी।
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण दिन हैं। बीते 8 वर्ष में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ी रही है। ये कड़ी रोजगार मेले की है। केंद्र सरकार आजादी के 75 वर्ष को ध्यान में रखते हुए 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। पिछले कई वर्षों में भी लाखों युवाओं को भी नियुक्ति पत्र दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि हमने सोचा कि इकट्ठे नियुक्ति पत्र देने की परंपरा शुरू की जाये, ताकि विभागों में भी टाइम बाउंड प्रक्रिया अपनाने की परंपरा बने। आने वाले समय में भी युवाओं को इसी तरह नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। इसमें हमारे नवीन आविष्कारों, उद्यमी , किसानों और उत्पादन से जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है। आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वें नंबर तक की छलांग लगायी है। आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है। 2014 तक जहां देश में कुछ सौ ही स्टार्ट अप थे, आज ये संख्या 80 हजार से अधिक हो चुकी है। आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है।
हमारी सरकार गरीबों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है : प्रधानमंत्री
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के घरों का गृह प्रवेश कराया। उन्होंने इस दौरान कहा कि इन सभी घरों में बिजली, पानी का कनेक्शन, शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं और यह लाभार्थियों को उनके सपनों को पूरा करने की ताकत देगा। प्रधानमंत्री शनिवार को सतना में वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का सौभाग्य है कि पिछले 8 सालों के दौरान ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के अंतर्गत लगभग 3.5 करोड़ परिवारों का उनके घर का सबसे बड़ा सपना पूरा किया है। हमारी सरकार गरीबों के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं। सरकार गरीब की इच्छा, उसके मन और जरूरतों को सबसे ज्यादा समझती है और उनके प्रति लगातार काम कर रही है। सरकार देश के हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन-रात काम कर रही है। मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने का प्रमुख माध्यम बन गयी है। एक समय था, जब धनतेरस के मौके पर सिर्फ वही लोग गाड़ी और घर जैसी बड़ी और महंगी संपत्ति खरीदते थे जिनके पास संसाधन और पैसे होते थे। लेकिन आज के दिन देश का गरीब भी घनतेरस के दिन गृह प्रवेश कर रहा हैं। मैं मध्य प्रदेश की उन लाखों बहनों को विशेष बधाई देता हूं जो आप अपने घर की मालकिन बनीं हैं और लाखों रुपये से बने घर ने आपको लखपति बना दिया है।