रांची। प्रदेश भाजपा ने राज्य सरकार पर ओबीसी आरक्षण मसले पर ठगी और वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है। रांची महानगर जिला (भाजपा) द्वारा जाकिर हुसैन पार्क, रांची (राजभवन के समीप) में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण नहीं दिए जाने के मसले पर गुरूवार को आयोजित एक दिवसीय महाधरना में सरकार को इसके लिए कटघरे में खड़ा किया गया। भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन के समय कांग्रेस ने जिम्मेदारी नहीं निभाई। अगर वह चाहती तो और पहले झारखंड बन गया होता। अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग राज्य की सौगात दी। अब सत्तारूढ दल ओबीसी आरक्षण पर सबों को ठगने में लगा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश, सांसद आदित्य साहु, संजय सेठ, पूर्व विधायक मनोज यादव समेत अन्य नेताओं ने भी नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण से वंचित किए जाने पर आलोचना की।
कोर्ट में किए दावों से मुकर रही सरकार
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब वे सीएम थे तो उन्होंने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया था। हालांकि बाद में हाई कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इससे जुड़े मसले पर सुप्रीम कोर्ट और तमिलनाडु विवाद के कारण उस समय इस मामले को वहां रखना उस समय संभव नहीं हुआ। वैसे सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में यह कहा था कि आरक्षण 50 फीसदी से अधिक नहीं हो सकता, ऐसा नहीं है। पर इसके लिए स्थानीय स्तर पर एक आयोग और सर्वे के आधार पर ऐसा किया जा सकता है। राज्य सरकार ऐसा चाहती तो कर सकती थी। पर उसने ऐसा अब तक नहीं किया। यहां तक कि पंचायत चुनाव बगैर आरक्षण के करा लिए। सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने आश्वस्त किया था कि वह आयोग बनाकर और सर्वे के आधार पर आरक्षण व्यवस्था करेगी। पर ऐसा ना कर अब नगर निकाय के चुनाव ओबीसी को आरक्षण दिए बगैर कराया जा रहा है। यह धोखाधड़ी है। प्रदेश में 1932 की चर्चा हो रही है। इसमें क्या है इसके साथ नियोजन को जोड़ा ही नहीं तो इस स्थानीय नीति क्या करेंगे। श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड के लोगों की चिंता नहीं करती है, ओबीसी की चिंता नहीं करती है, दलित की चिंता नहीं करती है, अनुसूचित जनजाति की चिंता नहीं करती है, अगर फिक्र करती है तो सिर्फ पैसे की फिक्र करती है, अपने परिवार की फिक्र करती है।
राज्य को जितना लूटा की धीरे-धीरे अब होटवार जेल की ओर जा रहे हैं
श्री मरांडी ने कहा कि तीन वर्षों में परिवार के लिए राजनीति किया है, पैसे के लिए और नगद नीति के लिए किया। राज्य को जितना लूटा की धीरे-धीरे अब होटवार जेल की ओर जा रहे हैं। कहा कि हेमंत सोरेन जी आप तो वहां भी अपने लिए कमरे को सुरक्षित करा लीजिए। जो पहले गये है उन दलाल, लोगों के लिए कमरे सुरक्षित कर रहे हैं। आज ना कल आपको जाना ही पड़ेगा होटवार जेल और कोई बचा नहीं सकता है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तब तक यह लड़ाई लड़ेगी जब तक राज्य से हेमंत सोरेन को धक्का देकर के हटा नहीं देती हैं।