रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से छत्तीसगढ़ राज्य के विधायक खेलसाय सिंह, विधायक एवं संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, संयुक्त कलेक्टर संदीप ठाकुर, सुभाष गोयल और कन्हैया लाल अग्रवाल ने मुलाकात की। उन्होंने रायपुर में 1-3 नवंबर तक चलने वाले तृतीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि तीन दिवसीय इस महोत्सव में झारखंड सहित सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के आदिवासी कलाकारों के दलों को प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है । इस महोत्सव के आयोजन का मकसद आदिवासी कला- संस्कृति और कलाकारों को बेहतर मंच प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री से मिले छत्तीसगढ़ के विधायक
तृतीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए दिया निमंत्रण
Related Posts
Add A Comment