रांची। गुरुवार को सुबह 9 बजे से रिम्स में डेंटल विभाग के फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड, फोर्थ इयर और इटर्नशिप कर रहे छात्रों ने स्ट्राइपेंड नहीं मिलने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने कहा कि 23 मई से हमने इंटर्नशिप करनी शुरू की। हमने सरकारी कालेज इसलिए ज्वाइन किया कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है, हम लोगों ने मेरिट के बेसिस पर यहां ज्वाइन किया, इंटर्न में आते ही बांड पेपर भरा लिया जा रहा है कि अगर छोड़ते हैं तो हमें 10 लाख पे करने पड़ेंगे। आज तक स्ट्राइपेंड का एक पैसा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अब तक तो हम स्टूडेंट थे, लेकिन इंटर्नशिप में आने के बाद हर मां-बाप को ये उम्मीद रही है कि अब हमें भी कुछ न कुछ वेतन मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए 26 हजार की राशि बहुत होती है। हमने अपने पैसे से सामान खरीद मरीजों का इलाज किया और इसे जारी रखा। हमारी बस इतनी मांग है कि जो पांच महीने का वेतन रुका हुआ है, मिले और टूल्स कालेज की ओर से उपलब्ध कराये जायें। डेंटल में सब सामान पर ही निर्भर है। फिलिंग के लिए मटिरियल चाहिए, मशीन चाहिए, डेंटल महंगा पड़ता है, लेकिन हमने एग्जाम पास करने के लिए सब सामान खरीदा और इलाज किया, लेकिल इंटर्न में आने के बाद हमें पैसा मिलना चाहिए, इसको लेकर हमने कई बार डायरेक्टर और प्रिंसिपल से बात की, लेकिन हमारी मांगों को अनसुना कर हमें दौड़ाया जा रहा है। 11 तारीख की मीटिंग में हमें आश्वासन दिया गया कि तुम लोग की दिवाली अच्छी बीतेगी, अभी त्योहार है, छठ है, दिवाली है, इसलिए रुका हुआ है, लेकिन आज लगातार आश्वासन से परेशान छात्रों ने इसे लिखित में देने की मांग पर अड़े दिखे। प्रिंसिपल डॉ आशीष जैन ने कहा कि प्रक्रिया जारी है, 15 से 20 दिन में पेमेंट कर दिया जायेगा।