रांची । जेसीआई रांची ने 20 अक्टूबर को स्वर्णभूमि बैंक्वेट में अपना ब्रोशर रिलीज किया । इस मौके पर एसएसपी कौशल किशोर मुख्य अतिथि थे। इसके अतिरिक्त राखी जैन गेस्ट ऑफ ऑनर थी। एक्सपो इस वर्ष 24 से 28 नवंबर तक मोराबादी मैदान में आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष सौरव साह ने बताया कि इस वर्ष तीन सौ से अधिक स्टॉल धारक आएंगे जो की देश विदेश के अलग अलग जगह से होंगे। इसके अतिरिक्त चीफ कोऑर्डिनेटर अभिषेक केडिया ने बताया कि इसके लिए उनकी तैयारी जोरों से चल रही है। 180 से अधिक स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है। इस वर्ष एक्सपो में ऑटो जोन, जर्मन हैंगर, वूमेन एंटरप्रेन्योर के लिए पिंक हैंगर, ओपन कैफे जो की ग्राउंड के बीच में रहेगा जिसमे की शहर के विभिन्न व्यंजन और चाय कॉफी की व्यवस्था रहेगी। इसके अतिरिक्त इस वर्ष एक्सपो में नए युवा एंटरप्रेन्योर के लिए अलग हैंगर स्टार्टअप मार्के ट लेकर आ रहे है। अपना घर हैंगर में शहर के रियल एस्टेट के स्टॉल धारक होंगे। इस वर्ष एक्सपो के स्पॉन्सर्स में बैंक ऑफ बड़ौदा, ब्रदर्स अकादमी, डिवाइन हॉस्पिटल, नीव प्ले स्कूल,स्वर्णभूमि बैंक्वेट, अल्पाइन मैंगो टैंगो, प्रभुजी नागपुर, श्री गजानंद ज्वेलर्स, बागला सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, फोटोगैलेक्सी आदि है।
इस कार्यक्रम का पूर्ण संचालन देवेश जैन और अभिषेक खटोर ने किया। मौके पर प्रतीक जैन, तरुण अग्रवाल, सनी केडिया, राहुल तिब्रेवाल, अरविंद राजगढ़िया,ऋषभ सिंघानिया, विनय मंत्री, अभिषेक जैन और संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।