रांची। झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पूर्व रेलवे अंतर्गत जसीडीह जंक्शन का नाम बाबा बैद्यनाथ जंक्शन के नाम पर करने की मांग की है। साथ ही लिखा है कि बाबा बैद्यनाथ धाम में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन करने आते हैं। पूरे भारत वर्ष ही नहीं, विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। बाबा बैद्यनाथ की पहचान आध्यात्मिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि आपको अवगत कराना चाहूंगा कि जसीडीह जंक्शन का पुराना नाम बैद्यनाथ जंक्शन ही था और इसकी पुष्टि भी हाल ही में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने की है। 1874 से 1884 तक की रेलवे समय-सारणी में भी जसीडीह का नाम बैद्यनाथ जंक्शन ही था। इसलिए महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे द्वारा जारी तत्कालीन रेलवे समय-सारिणी की छायाप्रति पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूं।

जसीडीह में उतरते हैं श्रद्धालु
देश-विदेश से पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए ट्रेन से जसीडीह स्टेशन पर ही उतरते हैं। इसलिए इसे पुन: बाबा बैद्यनाथ जंक्शन के नाम से जाना जाये। श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी यह मांग उचित भी है। उन्होंने सीएम से अनुरोध किया है कि आप रुचि लेकर जसीडीह जंक्शन का नाम बदलने के लिए यथाशीघ्र केंद्र सरकार को आधिकारिक अनुशंसा भेजने का कष्ट करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version