आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड में नगर निकाय का चुनाव दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच होने की संभावना है। इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को चुनाव आयोग सभी जिलों के अधिकारियों से बातचीत करेगा। यह पता करेगा कि जिलों में चुनाव संबंधित तैयारियों की क्या स्थिति है। जानकारी के अनुसार, बिना ओबीसी आरक्षण के नगर निकाय चुनाव कराने संबंधित राज्य सरकार के निर्णय के बाद झारखंड निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनाव आयोग दिसंबर एवं जनवरी माह में यह चुनाव कराना चाहता है। चुनाव आयोग में इसे लेकर तमाम आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
मतदाता सूची विखंडन की जानकारी लेगा आयोग
राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी सोमवार को सभी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे। इस क्रम में वह सभी उपायुक्तों से चुनाव तैयारियों की जानकारी लेंगे। दिसंबर-जनवरी माह में चुनाव कराने को लेकर उनके साथ रायशुमारी करेंगे। इस दौरान चुनाव आयोग निकाय चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के सत्यापन तथा मतदाता सूची के विखंडन की स्थिति की भी जानकारी लेगा।
एक चरण में हो सकता इस बार भी निकाय चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त चुनाव की तैयारियों को लेकर अन्य दिशा-निर्देश भी देंगे। चुनाव में कितने सुरक्षा बलों और चुनाव कर्मियों की आवश्यकता पड़ेगी, इसकी भी चर्चा होगी। बता दें कि राज्य में निकाय चुनाव दिसंबर-जनवरी माह में संभावित है। इस माह के अंत तक या नवंबर के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा हो सकती है। पिछले निकाय चुनाव की तरह इस बार भी एक चरण में एक ही दिन सभी निकायों में चुनाव हो सकता है।