आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्य के नक्सल अभियान में लगाये गये ध्रुव हेलीकाप्टर को उड़ाने के लिए अब पायलट नहीं हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखा है। उन्होंने ध्रुव हेलिकॉप्टर के परिचालन के लिए पायलट, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर और एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के पद पर संविदा के आधार पर नियुक्ति का अनुरोध किया है। गृह कारा आपदा प्रबंधन को लिखे पत्र में डीजीपी ने कहा है कि राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की मदद के लिए ध्रुव हेलीकॉप्टर का परिचालन आवश्यक है। इस हेलिकॉप्टर का उपयोग अभियान के दौरान सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को सहयोग पहुंचाने और घायल जवानों को लाने और ले जाने में किया जाता है। डीजीपी ने नयी नियुक्ति के लिए अगस्त में जारी विज्ञापन के आधार पर चीफ पायलट और एविएशन विंग के एकाउंटेबल मैनेजर को दी गयी शार्टलिस्ट पर विचार के लिए 22 सितंबर को गृह विभाग को भेजा गया है, जिस पर विचार का आग्रह किया गया है।
नक्सल अभियान में लगे ध्रुव हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए पायलट नहीं
डीजीपी नीरज सिन्हा ने गृह विभाग को लिखा पत्र